सुरजेवाला ने लगाए आरोप- बिजली बिलों में लूट 'शिवराज अर्थात धोखाराज'
कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने राज्य में अधिकारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदेश में बिजली बिलों में लूट का आरोप लगाया है।;
भोपाल । कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने राज्य में अधिकारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदेश में बिजली बिलों में लूट का आरोप लगाया है।
श्री सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगस्त महीने में नौगांव में घोषणा की थी कि एक किलोवाट के कनेक्शन वाले गरीब उपभोक्ताओं के बिजली बिल छोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा था कि उनकी समीक्षा करके बिल सरकार भरेगी।
'शिवराज अर्थात धोखाराज'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुंदेलखंड के नौगांव में जनता से कहा- "मुझे बताया गया है कि बिजली के बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं।"
सभी ने एक स्वर में हामी भरी।
तब CM शिवराज ने कहा- "जिनके कनेक्शन 1 किलोवाट तक के हैं, मैं उनका बिजली बिल… pic.twitter.com/C3yMoKQp1G
इसी क्रम में श्री सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि इस घोषणा के बाद सितंबर महीने मेें ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी किया, जिसमें बिल माफी की जगह एक किलोवाट तक के सभी उपभोक्ताओं के बिल की राशि को टेंपररी तौर पर स्थगित कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों विद्युत कंपनियोंं ने एक किलोवाट के लगभग 90 फीसदी उपभोक्ताओं के भार को दो किलोवाट का कर दिया। ये इसलिए किया गया, ताकि गरीब उपभोक्ताओं को बिल माफी का लाभ नहीं मिल सके।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'ज्यादा बिजली बिल' आने की बात कहकर, BJP सरकार को खुद ही बेनकाब कर दिया।
इसलिए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की जनता को वचन दिया है-
• 100 यूनिट बिजली बिल माफ
• 200 यूनिट बिजली बिल हाफ
• किसानों के लिए 5 हॉर्स पॉवर तक की मोटर का… pic.twitter.com/Kg6yXKQ9Ss
उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या ऊर्जा विभाग का आदेश जारी होने के पहले ही उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन के भार साजिशन दो किलोवाट कर दिए गए और क्या इसके पहले उनकी स्वीकृति ली गई।