गृहमंत्री ने किया अस्पताल परिसर में धर्मशाला का भूमिपूजन

सूरजपुर ! प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने महाराजा अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा जिला अस्पताल परिसर में एक करोड़ की लागत से बनने वाली मंगल भवन धर्मशाला का भूमि पूजन किया।;

Update: 2017-04-10 22:23 GMT

100 बिस्तर की सुविधा वाली होगी धर्मशाला  
सूरजपुर ! प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने महाराजा अग्रसेन सेवा संस्थान द्वारा जिला अस्पताल परिसर में एक करोड़ की लागत से बनने वाली मंगल भवन धर्मशाला का भूमि पूजन किया।
इस दौरान प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि मानव सेवा के क्षेत्र में अग्रवाल समाज द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य सराहनीय ही नहीं बल्कि अनुरणीय भी है। अस्पताल परिसर में दूर दराज से इलाज के लिए आने वाले मरीज और उनके परिजनों के लिए धर्मशाला बनाने की सोच मानवीय मूल्यों की परिकाष्ठ है, ऐसे कार्यों से ही अग्रवाल समाज में एकता और समाज सेवा की झलक मिलती है। इस धर्मशाला के बनने से परेशान परिजनों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि रायपुर में इस तरह की मंगल भवन धर्मशाला का निर्माण करने वाले प्रतिष्ठित समाज सेवक सीताराम अग्रवाल ने प्रदेश और प्रदेश के बाहर भी 101 धर्मशाला बनाने का संकल्प लिया है जो कठिन है लेकिन इच्छा शक्ति की दृढ़ता और ईमानदारी से की जाने वाली पहल से ही संभव है, उन्होंने बताया कि अग्रवाल समाज सदैव अग्रणी रहे और इस तरह की सेवा गतिविधियों को आगे बढ़ाता रहे। उद्बोधन से पूर्व प्रदेश के गृहमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक खेलसाय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, अधिवक्ता अनिल गोयल, अग्रवाल सभा अध्यक्ष कशमीरी लाल अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, नरेश राजवाड़े समेत अन्य की उपस्थिति में एक करोड़ रूपये की लगात से बनने वाले मंगल भवन धर्मशाला के लिए भूमि पूजन किया।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक खेलसाय ंिसंह, अग्रवाल सभा अध्यक्ष कशमीरी लाल अग्रवाल, महाराजा अग्रसेन सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य सीताराम अग्रवाल व अन्य ने भी अपने सम्बोधन में अस्पताल परिसर में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए धर्मशाला बनाने की सोच को साकार करने वाली टीम को धन्यवाद समर्पित किया और बताया गया कि मुख्यमंत्री की पहल पर 16,500 वर्गफीट भूमि आबंटित होते ही 100 बिस्तर की सुविधा वाले इस मंगल भवन के निर्माण में करीब एक करोड़ की लागत आयेगी। सूरजपुर के अलावा अम्बिकापुर, रायगढ़, रायपुर, नया रायपुर में धर्मशालाओं का कार्य पूर्णता की ओर है, व प्रदेश के विभिन्न जिला अस्पतालों के अलावा उड़ीसा व राजस्थान के विभिन्न जिला अस्पतालों में भी ऐसी ही धर्मशाला बना रहे है। सभी ने इस सेवा कार्य को अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों का सम्मान शाल और श्रीफल से किया गया।
इस दौरान जिले के कलक्टर जीआर चुरेन्द्र, भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल, एसडीएम वीएस पाटले, सीएसपी डीके सिंह, टीआई अनुप एक्का कार्यक्रम में अमृतलाल अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल, विनोद मित्तल, सुरेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मुकेश गर्ग, सुशील अग्रवाल, प्रवेश गोयल, सुनील अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, विकाश मित्तल, कैलाश अग्रवाल, प्रसुन गोयल, अंकित अग्रवाल, प्रहलाद खानदानी, सुशील जैन, विकाश गोयल, आनंद सोनी, जयशंकर देवांगन, असरफ एराकी, गोपाल कृष्ण गोयल, प्रदीप गर्ग, हरीश काण्डे, अंकित अग्रवाल, शंकर जिंदीया, अनुप अग्रवाल, सुशील बंसल, अमित अग्रवल, गैबीनाथ साहू, सीए हिमांशु तायल, संजय केजरीवाल, नितेश गर्ग, अजय मित्तल, अरविन्द्र मिश्रा, महेन्द्र गुप्ता, एस मोहंती समेत बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण की पहल करे अग्रवाल समाज
प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने अग्रवाल समाज की विभिन्न सेवा क्षेत्रों में बढ़ती भागीदारी की प्रशंसा करते हुए सुझाव दिया कि अग्रवाल समाज की भूमिका वृक्षारोपण के क्षेत्र में भी दिखनी चाहिए, जहां- जहां अग्रवाल समाज का संगठन है वहां वे वृक्षारोपण के लिए सडक़ों को चिन्हांकित करे और सडक़ों के दोनों ओर फल व छायादार वृक्ष लगाकर प्रकृति के संतुलन को बनाने और प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ाने में भी अपना योगदान दें। जिस पर उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से समर्थन किया।

Tags:    

Similar News