शराब घोटाला में केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी;
नई दिल्ली। शराब घोटाला में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले इस मामले में 14 अगस्त को सुनवाई हुई थी। जिसमें कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देने से इंकार कर दिया था और सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा गया था। कहा जा रहा है कि आज केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल सकती है।
दरअसल, पिछली सुनवाई के बाद केजरीवाल के वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने अपना बयान दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम इस मामले में कोई अंतरिम जमानत नहीं दे रहे हैं। हम सीबीआई को नोटिस जारी करेंगे और इस मामले की सुनवाई 23 अगस्त को होगी।
अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को जांच एजेंसी ईडी ने गिरफ्तार किया था। लोकसभा चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिली थी। दिल्ली के सीएम को 20 मई से 1 जून तक चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश कोर्ट ने दिया था। 2 जून को उन्हें तिहाड़ जेल वापस जाना पड़ा।
5 अगस्त को अरविंद केजरीवाल की सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट के द्वारा खारिज हो चुकी है। इसी आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। शराब नीति घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर केजरीवाल के खिलाफ दो जांच एजेंसी, ईडी और सीबीआई के मुकदमे चल रहे हैं। ईडी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पहले ही जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया है। जबकि सीबीआई केस में वह अभी भी जेल में बंद हैं। जांच एजेंसी सीबीआई ने 26 जून को शराब नीति केस में भ्रष्टाचार के आरोपों पर केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।