मीडिया की आजादी संरक्षित रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार : अर्नब

रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने अपनी याचिका पर शुक्रवार के आदेश को लेकर उच्चतम न्यायालय का आभार जताया है।;

Update: 2020-04-24 18:54 GMT

नयी दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने अपनी याचिका पर शुक्रवार के आदेश को लेकर उच्चतम न्यायालय का आभार जताया है।

गोस्वामी ने एक बयान जारी करके कहा कि खबरों की रिपोर्ट करने एवं उसके प्रसारण के उनके अधिकार संरक्षित रखने के लिए शीर्ष अदालत का मैं आभारी हूं। उन्होंने लिखा है, “कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुझे बचाने, मेरे रिपोर्टिंग और प्रसारण का अधिकार संरक्षित रखने तथा कांग्रेस शासित प्रदेशों में मेरे खिलाफ अनेक प्राथमिकियां दर्ज करके मुझे डराने-धमकाने के कुत्सित एवं असफल प्रयास से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार।” उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक ताकत के धृष्ट इस्तेमाल एवं दबंग प्रवृत्ति आज परास्त हुई है।

गोस्वामी ने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी ने दो दिन पहले उन पर एवं उनकी पत्नी पर हमले भी कराये हैं। उन्होंने कहा, “कानूनी प्रक्रियाओं में उलझाने और शारीरिक हिंसा से डराने का कांग्रेस का पुराना तरीका असफल रहा है और आगे भी असफल रहेगा। मैं आज के आदेश के जरिये मीडिया की स्वतंत्रता कायम रखने के लिए देश की अदालतों का आभारी हूं।”
 

Full View

Tags:    

Similar News