सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का मोदी सरकार ने उल्लंघन किया: कांग्रेस

कांग्रेस ने राफेल रक्षा सौदे को प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा घोटाला बताते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में वह किसी से डरनेवाली नहीं है और इसके लिए वह जेल भी जाने को तैयार है;

Update: 2018-08-22 16:18 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने राफेल रक्षा सौदे को प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा घोटाला बताते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में वह किसी से डरनेवाली नहीं है और इसके लिए वह जेल भी जाने को तैयार है।

इस बीच पार्टी ने मोदी सरकार पर एक और घोटाला करने की मंशा का आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में तीन उद्योगपतियों को 88 हज़ार करोड़ रुपये का लाभ पहुँचाने के लिए उच्चतम न्यायालय के फैसले का उल्लंघन करते हुए उसकी अवमानना की गयी है।

पार्टी के प्रवक्ता जयराम रमेश और शक्ति सिंह गोहित ने आज यहाँ पत्रकारों के सामने यह खुलासा ऐसे समय में किया है जब जाने माने उद्योगपति अनिल अम्बानी ने राफेल सौदे में अपने ऊपर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए उसे कानूनी नोटिस भी भेजा है।

LIVE: Press briefing by Shri Jairam Ramesh and Shri @shaktisinhgohil. https://t.co/Y9HLe56vzk

— Congress Live (@INCIndiaLive) August 22, 2018


 

LIVE: Press briefing by Shri Jairam Ramesh and Shri @shaktisinhgohil. https://t.co/wOood5wgMe

— Congress Live (@INCIndiaLive) August 22, 2018


 

रमेश और श्री गोहित ने कहा कि राफेल सौदे घोटाले के बारे में जो भी बातें कहीं हैं वो एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के रूप में सार्वजनिक रूप से मौजूद तथ्यों तथा संसद में इस मसले पर हुई चर्चा के आधार पर कही गयी है।

उन्होंने कहा “मोदी जी खुद भ्रष्टाचार से डरे हैं और हमें डराने की कोशिश करेंगे तथा इसी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमें सन्देश दिया है कि डरो मत।” उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और अगर हमें जेल भी जाना पड़े तो कोई फ़िक्र नहीं हैं।

Full View

Tags:    

Similar News