अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी हस्तक्षेप याचिकाआें को किया खारिज
उच्चतम न्यायालय ने राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद विवाद मामले में आज सभी हस्तक्षेप याचिकाआें को खारिज कर दिया
नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद विवाद मामले में आज सभी हस्तक्षेप याचिकाआें को खारिज कर दिया।
#Ayodhya matter:The Supreme Court has dismissed all the intervention applications filed in the case
#Ayodhya matter:The Supreme Court dismissed as many as 32 intervention applications in the case including those of Aparna Sen, Shyam Benegal, and Teesta Setalvad
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने तीनों हस्तक्षेप याचिकाओं को नामंजूर कर दिया। इनमें भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की हस्तक्षेप याचिका भी शामिल थी।
पीठ के अन्य दो सदस्यों में न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नजीर शामिल हैं। न्यायालय ने कहा कि पंजीयक इस मामले में कोई भी हस्तक्षेप याचिका स्वीकार नहीं करेंगे।
अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 23 मार्च को अगली सुनवाई तय की।
Ayodhya dispute matter: Supreme Court fixed the matter for further hearing on March 23