सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध से कितना फर्क पड़ा

  उच्चतम न्यायालय ने आज केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से पूछा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध से प्रदूषण पर क्या कुछ फर्क पड़ा है?;

Update: 2018-01-05 14:14 GMT

नयी दिल्ली।  उच्चतम न्यायालय ने आज केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से पूछा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध से प्रदूषण पर क्या कुछ फर्क पड़ा है?

न्यायालय ने सीपीसीबी को एक रिपोर्ट फाइल करने को कहा है, जिसमें यह जानकारी दी गयी हो कि एनसीआर में पटाखों पर प्रतिबंध के कारण प्रदूषण का स्तर घटा है अथवा नहीं?

देश भर में पटाखे रखने, बिक्री एवं जलाने पर प्रतिबंध लगाने तथा पराली जलाने पर रोक संबंधी याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने सीपीसीबी से प्रदूषण में आये फर्क को लेकर रिपोर्ट पेश करने को कहा।

शीर्ष अदालत ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय को दोनों राज्यों में पटाखे जलाने पर रोक संबंधी याचिका पर अंतिम फैसला लेने को भी कहा। इससे पहले न्यायालय ने पटाखे जलाने पर प्रतिबंध संबंधी उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक से इन्कार कर दिया।

याचिका में याचिकाकर्ताओं ने दिवाली में रोक से हुए फायदे का हवाला देते हुए इस प्रतिबंध को बढ़ाने की मांग की है। न्यायालय मामले की सुनवाई दो हफ्ते बाद करेगा। 
 

Tags:    

Similar News