किसान आंदोलन काे सीटू का समर्थन
कामरेड रविन्द्र शुक्ला एवं महासचिव कामरेड वी एस राणा ने राजस्थान में एक सितंबर से अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा किसानों की मांगों को लेकर चलाए जा रहे;
जयपुर। भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र (सीटू) के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड रविन्द्र शुक्ला एवं महासचिव कामरेड वी एस राणा ने राजस्थान में एक सितंबर से अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा किसानों की मांगों को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में किसानों के कर्जे माफ करने,आवारा पशुओं की समस्या, किसानों को पांच हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन तथा स्वामिनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने को लेकर किये जा रहे आंदोलन का सीटू ने पूर्ण समर्थन किया है।
सीटू नेताओं ने बताया कि इस किसान आंदोलन में राजस्थान का मजूदर भी अपनी सहयोगी भूमिका निभा रहा हैं। यह अत्यन्त खेद का विषय है कि आंदोलन के चलते आज 8 दिन पूरे हो जाने के बावजूद राज्य सरकार ने आंदोलनरत किसान नेताओं से वार्ता कर किसानों की न्यायपूर्ण समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है।
यह भाजपा सरकार की किसानों के प्रति घोर उपेक्षा तथा असंवेदनशीलता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि यहां किसान आंदोलन की भी वहीं मांगें है जो पूरे देश का किसान मांग कर रहा है।
कुछ सरकारों ने अपने राज्यों में किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा भी की है। इसलिए सीटू राजस्थान सरकार से मांग करती है कि समय रहते किसान सभा के आंदोलनकारी नेतृत्व से वार्ता कर तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान करावें।