सनी लियोन ने अपनी बेटी से हर बुरी चीज से रक्षा करने का वादा किया

अभिनेत्री सनी लियोन ने अपनी बड़ी बेटी निशा से वादा किया है कि वह हर बुराई से उनकी रक्षा करेंगी;

Update: 2018-04-15 12:17 GMT

मुंबई । अभिनेत्री सनी लियोन ने अपनी बड़ी बेटी निशा से वादा किया है कि वह हर बुराई से उनकी रक्षा करेंगी। सनी ने पिछले साल एक अनाथालय से निशा को गोद लिया था।
सनी ने निशा के बारे में शनिवार को ट्वीट कर कहा, "मैं अपने दिल, आत्मा और शरीर के हर एक कतरे से तुम्हें वादा करती हूं कि तुम्हें इस दुनिया की हर बुरी चीज से बचाऊंगी। यहां तक कि तुम्हारी हिफाजत के लिए अपनी जान तक दे दूंगी।"

सनी ने कहा, "बच्चों को बुरे लोगों से सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। अपने बच्चे की हर कीमत पर रक्षा करें।"

सनी और उनके पति डेनियल वेबर के दो जुड़वां बच्चे अशर और नोआ भी हैं, जिनका इसी साल सरोगेसी के जरिए जन्म हुआ था। 

सनी का यह ट्वीट ऐसे मौके पर आया है, जब पूरा देश जम्मू के कठुआ में 8 साल की बच्ची से हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद गुस्से में है।
 

Tags:    

Similar News