कन्नड़ फिल्म में डेब्यू करेंगे सुनील शेट्टी

बॉलीवुड के माचो मैन सुनील शेट्टी कन्नड़ फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं;

Update: 2019-06-05 12:22 GMT

मुंबई । बॉलीवुड के माचो मैन सुनील शेट्टी कन्नड़ फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं।
सुनील शेट्टी फिल्म पहलवान से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म ‘पहलवान’ का पोस्टर लॉन्च किया जा चुका है। फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उनकी ये फिल्म हिंदी में भी डब की जाएगी। 

हाल ही में इस फिल्म के कन्नड़ वर्जन का टीजर भी रिलीज किया गया था जिसे देखने के बाद दर्शकों का कहना था कि सुनील शेट्टी कि ये फिल्म सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ से प्रेरित है। अभिनेता सुदीप इस फिल्म में एक पहलवान के किरदार में नज़र आएंगे वहीं सुनील शेट्टी इस फिल्म में विलेन के किरादर में दिखाई देंगे। 

सुनील शेट्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से फिल्म में अपने लुक को अपने फैन्स के साथ शेयर किया था। फर्स्ट लुक शेयर करते हुए सुनील ने लिखा था कि मेरी पहली कन्नड़ फिल्म ‘पहलवान’ का ये पहला लुक।

Full View

Tags:    

Similar News