सुनील शेट्टी अब भी फिल्म 'पलटन' का हिस्सा
अभिनेता सुनील शेट्टी ने 'पलटन' से बाहर निकलने की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा है कि फिल्म निर्देशक जे.पी. दत्ता के लिए उनका प्रेम सिनेमा से परे है;
मुंबई। अभिनेता सुनील शेट्टी ने 'पलटन' से बाहर निकलने की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा है कि फिल्म निर्देशक जे.पी. दत्ता के लिए उनका प्रेम सिनेमा से परे है। सुनील ने मंगलवार रात ट्वीट किया, "आप ऐसे व्यक्ति की फिल्म से बाहर नहीं जा सकते जिसने आपको एक ऐसे व्यक्ति और कलाकार के रूप में ढलने में मदद की हो जो आप आज हैं। जे.पी. सर के लिए मेरा प्यार और सम्मान फिल्मों से परे है।"
U dnt wlk out of D movie of a man who helped mould u into D person&actor u r 4 petty speculations.My lv/respect 4 JP sir gs beyond D movies pic.twitter.com/z1ljHGXpLk
खबर थी कि अभिनेता अभिषेक बच्चन के बाद, सुनील ने भी यह फिल्म छोड़ दी है।
जे.पी. दत्ता के साथ सुनील 'रिफ्यूजी', 'बॉर्डर', 'एलओसी कारगिल' और 'उमराव जान' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
'पलटन' में लव सिन्हा, जिमी शेरगिल, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरुमीत चौधरी और हर्षवर्धन राणे जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
'पलटन' वर्ष 2018 में रिलीज होगी।