गुरदासपुर उपचुनाव के लिए सुनील जाखड़ ने नामांकन पत्र दाखिल किया
जाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-22 13:47 GMT
गुरदासपुर। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। पर्चा दाखिल करते समय उनके साथ पार्टी की प्रदेश प्रभारी आशा कुमारी, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
इस सीट पर 11 अक्टूबर को मतदान होगा जिसके परिणाम 15 अक्टूबर तक आने की संभावना है। गौरतलब है कि गुरदासपुर लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद खन्ना के निधन के बाद से खाली हो गई थी।