जेईई परीक्षा में चुने गए सुकमा के 2 बेटे
सुकमा ! छत्तीसगढ़ के जिस सुकमा को नक्सली हिंसा के लिए जाना जाता है, अब वहां भी ज्ञान की मशाल जलने लगी है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-29 22:26 GMT
सुकमा ! छत्तीसगढ़ के जिस सुकमा को नक्सली हिंसा के लिए जाना जाता है, अब वहां भी ज्ञान की मशाल जलने लगी है। सीबीएसई के जेईई मुख्य परीक्षा में सुकमा जिले के दुब्बाटोटा निवासी मड़कम दुला और स्कूगलपारा के कवासी सोमड़ा को सफलता मिली है।
अभी हाल ही में इसी जिले के बुरकापाल में 25 जवान नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। ऐसे में जहां लोगों के सिर कलम किए जा रहे हों, वहां अगर कलम की ताकत बुलंद हो तो क्या कहने!
जिला प्रशासन ने इन छात्रों की तैयारी अपने खर्च पर आवासीय शैक्षणिक संस्था आरोहण में दिल्ली की एक निजी कोचिंग सेंटर के माध्यम से करवाई थी। जब नतीजे आए तो दोनों छात्रों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।