सुखबीर बादल ने अमृतसर दुर्घटना पर जताया शोक

पंजाब के अमृतसर में आज हुई ट्रेन दुर्घटना को लेकर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शोक जताया है;

Update: 2018-10-19 21:19 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में आज हुई ट्रेन दुर्घटना को लेकर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शोक जताया है।

दशहरे के अवसर पर रावण दहन देखते लोगों के ट्रेन की चपेट में आने की दुर्घटना में कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है।
यहां जारी बयान में श्री बादल ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पंजाब सरकार से घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। 

श्री बादल के अनुसार उन्होंने शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रमुख से बात कर घायलों को संस्थान के गुरू राम दास अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की अपील की है। 

इसीके साथ शिअद प्रमुख ने अपने कार्यकर्ताओं को लोगों को अस्पताल पहुंचाने के कार्य में प्रशासन की मदद करने और त्रासदी से प्रभावित परिवारों के भोजन व रहने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News