उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के छिबांव गांव में शनिवार को एक अधिवक्ता ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-30 13:48 GMT
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के छिबांव गांव में शनिवार को एक अधिवक्ता ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
गिरवां के थानाध्यक्ष दुर्गविजय सिंह ने आज बताया कि अतर्रा तहसील कचहरी में वकालत करने वाले अधिवक्ता शिवाकांत द्विवेदी (38) ने शनिवार को घर के कमरे में खुद को बंद कर अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि अधिवक्ता पिछले एक साल से मानसिक बीमारी से पीड़ित थे और उनका ग्वालियर के अस्पताल में इलाज चल रहा था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से बंदूक बरामद कर ली है और शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद जांच आरंभ कर दी है।