उत्तर प्रदेश में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के दुधारा क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-03 14:35 GMT
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के दुधारा क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दुधारा इलाके के बाकरगंज निवासी संतोष जायसवाल (22) ने कल देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में नलकूप के पास स्थित पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह शौच के लिये गये ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है।