रायबरेली में प्रेम युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में रायबरेली के शिवगढ़ क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने आज फांसी लगा कर अपनी जान दी;

Update: 2019-06-21 18:41 GMT

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के शिवगढ़ क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने आज फांसी लगा कर अपनी जान दी।

पुलिस अनुसार रायबरेली के शिवगढ़ क्षेत्र के ढेकवा गांव में एक प्रेमी युगल ने गांव के बाहर स्थित नीम के पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली ,जिससे दोनो की मौत हो गई । 

उनकी शिनाख्त ढेकवा निवासी महिपाल की पुत्री आरती और उसकी गांव के रामेश्वर के पुत्र 18 वर्षीय विमलेश के रुप में की गई।

उन्होंने बताया कि दोनों के बीच प्रेम के संबंध थे और शादी करना चाहते थे ,लेकिन एक ही गांव के होने के चलते यह संभव नहीं था। इसी लिए दोनों ने फांसी लगा जान देदी। 

उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनके शव फंदे से उतारे और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए । 

शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार विद्यार्थी ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों ने आत्महत्या की है । 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News