मप्र के खंडवा में एक किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 मध्यप्रदेश के खंड़वा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2018-12-22 13:08 GMT

खंड़वा । मध्यप्रदेश के खंड़वा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अखतरिया गांव के किसान जुवान सिंह ने अपने खेत पर एक पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव आज सुबह लोगों ने पेड़ पर लटका देखा। इसकी सूचना में बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने शव को बरामद कर लिया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में किसान के फांसी लगाने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन परिजन का कहना है कि उस पर अलग-अलग बैंकों का चार लाख रुपए का कर्ज बाकी था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Tags:    

Similar News