घाटी में आत्मघाती हमला, 42 जवान शहीद
पाक परस्त आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीर में उड़ी को दोहराया है। हालांकि आज का हमला उड़ी हमले को भी पछाड़ गया है;
जम्मू। पाक परस्त आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीर में उड़ी को दोहराया है। हालांकि आज का हमला उड़ी हमले को भी पछाड़ गया है क्योंकि 42 केरिपुब जवानों की मौत उस कार बम विस्फोट में हो गई जिसे जैश-ए-मुहम्मद के फिदायीन हमलावर ने पुलवामा के लेथिपोरा में उड़ा दिया था। आधिकारिक तौर पर 44 में से 42 जवानों की शहादत की पुष्टि की गई है और कहा जा रहा है कि दो जवान जिंदगी और मौत के बीच की सांसे गिन रहे हैं। इस भयावह आतंकी हमले की भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने हमले की एक सुर में निंदा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाई है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह घटनास्थल का दौरा करेंगे। वहींकेंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा भूटान की यात्रा बीच में ही छोड़कर वापस लौटे हैं। उधर सेना प्रमुख ने भी मामले पर कड़ा एक्शन लेने की बात कही है। दूसरी ओर हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल स्थित पर नजर बनाए हुए हैं।
सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें लगातार हालात से अवगत करा रहे हैं। मामले की जांच के लिए 9 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोर के पास गोरीपोरा में वीरवार को जैश-ए-मुहम्मद के एक स्थानीय आत्मघाती आदिल अहमद उर्फ वकास ने कार बम से केरिपुब के एक काफिले में शामिल बस को उड़ा दिया। विस्फोट में तीन अन्य वाहनों को भी क्षति पहुंची। सभी घायल जवानों को उपचार के लिए बादामी बाग सैन्य छावनी स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आत्मघाती आदिल अहमद उर्फ वकास-हमला जैश ए मुहम्मद द्वारा बनाए गए अफजल गुरु स्कवाड ने किया है। हमले से कुछ समय पहले का आदिल का वीडियो जो अफजल गुरु स्कवाड के मीडिया ने जारी किया गया था।