सुहानी धनकी ने कहा नृत्य से मेरा तनाव दूर होता है

सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो 'पोरस' की अभिनेत्री सुहानी धनकी नृत्य से अपना तनाव दूर करती;

Update: 2018-04-26 12:28 GMT

मुंबई। सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो 'पोरस' की अभिनेत्री सुहानी धनकी नृत्य से अपना तनाव दूर करती हैं। 

सुहानी ने  बताया, "हम हर रोज 12 घंटों से अधिक शूटिंग करते हैं और यात्रा व शूटिंग बहुत तनाव वाला होता है। इसके बीच मैं मंच पर भी नृत्य प्रस्तुति देती हूं क्योंकि मैं एक क्लासिकल डांसर हूं।"

प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर ने कहा, "तनाव दूर करने के लिए संगीत सुनने व योग करने के अलावा मैं नृत्य करती हूं। क्लासिकल डांस तनाव दूर करने का सर्वोत्तम जरिया है।" 

Tags:    

Similar News