सूडान: बसों के काफिले पर हमला, 14 की मौत

दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा के निमुले में बसों के काफिले पर कल घात लगाकर किए गए हमले में 14 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गये;

Update: 2017-06-09 12:22 GMT

जोहानसबर्ग।  दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा के निमुले में बसों के काफिले पर कल घात लगाकर किए गए हमले में 14 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गये। पुलिस प्रवक्ता डैनियल जस्टिन ने आज कहा कि यूगांडा की सीमा से लगे दक्षिणी सूडान के सूदरवर्ती इलाके मोली में बसों के काफिले पर हमला किया गया।

हमलावरों ने पहले सेना के वाहन को निशाना बनाया उसके बाद अन्य व्यावसायिक वाहनों पर हमले किये। प्रवक्ता ने कहा कि मरने वालों में सुरक्षा अधिकारी तथा नागरिक हैं जिनकी फिलहाल पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस हमले के पीछे मंशा की जांच कर रही है। गौरतलब है कि इस साल मार्च -अप्रैल के बीच जुबा में व्यावसायिक वाहनों पर हमले में कम से कम 50 नागरिकों की मौत हो गयी है। 
 

Tags:    

Similar News