सुभारती के कार्यालय अधीक्षक हत्याकांड का खुलासा
तीन दिन पूर्व हुई ब्रहमपुरी निवासी संजय गौतम की हत्या का खुलासा कर दिया गया। इस हत्याकांड के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया;
मेरठ। तीन दिन पूर्व हुई ब्रहमपुरी निवासी संजय गौतम की हत्या का खुलासा कर दिया गया। इस हत्याकांड के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि इनके तीन अन्य साथी अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोमवार को पत्रकार वार्ता में सीओ ब्रहमपुरी ने बताया कि सुभारती के कार्यालय अधीक्षक की हत्या के 5 आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर पुट्ठा कट से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हमारे साथी विनीत, सागर उर्फ राजपाल व लक्की ने बताया कि सुभारती कैंपस में कार्यरत संजय गौतम ने उनकी बेईज्जती की थी। जिसके बाद से हमने बदला लेने की योजना बनाई। विगत 14 सितंबर को बाइक पर सवार होकर सुभारती के गेट पर पहुंचे। जहां हमने संजय गौतम ड्यूटी से घर लौटने के दौरान पीछा किया। जब वह टीपीनगर थाना क्षेत्र के सीमेंट गौताम पर पहुंचे तो उन्हें वहीं रोक लिया। इस दौरान उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। उसके सिर पर पिस्टल की बट से वार किए गए फिर ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पकड़े गए लोगों के नाम गोलू उर्फ विशाल दहिया, रोहित, हर्ष, आकाश और अभिशेष है। जिनके कब्जे से 315 बोर का ततंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र, उप निरीक्षक संजय कुमार, मौ. कामिल, देवेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, एचसी टिंकल, पवन कुमार, आशु त्यगी, सचिन मोहित कुमार आदि शमिल हैं।
सुभारती में शोक सभा आयोजित
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत रहे स्व. संजय गौतम की गई निर्मम हत्या पर विश्वविद्यालय में चारो ओर शोक का माहौल बना हुआ है और हर कोई इस घटना में आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कह रहा है। इसी संबंध में स्व. संजय गौतम की आत्मा की शान्ति के लिये सुभारती विश्वविद्यालय के जीटीबी प्रेक्षागृह में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सुभारती विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों ने भाग लेकर स्व. संजय गौतम की आत्मा की शान्ति के लिए मौन प्रार्थना की एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।