तापस पॉल के निधन से स्तब्ध : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज तापस पॉल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह खबर सुनकर 'दुखी और स्तब्ध';
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज तापस पॉल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह खबर सुनकर 'दुखी और स्तब्ध' हैं। इसके साथ ही उन्होंने पॉल को बंगाली सिनेमा का सुपरस्टार बताया। बनर्जी ने ट्वीट किया, "वह बंगाली सिनेमा के सुपरस्टार थे, जो तृणमूल परिवार के एक सदस्य थे।"
उन्होंने कहा, "तापस ने दो बार सांसद और विधायक बनकर लोगों की सेवा की। हम उन्हें बहुत याद करेंगे। मेरी सहानुभूति उनकी पत्नी नंदिनी, बेटी सोहिनी और उनके ढेर सारे फैंस के साथ है।"
Saddened & shocked to hear about the demise of Tapas Paul. He was a superstar of Bengali cinema who was a member of the Trinamool family.Tapas served the people as a two-term MP and MLA. We will miss him dearly. My condolences to his wife Nandini, daughter Sohini & his many fans
61 वर्षीय अभिनेता-राजनेता पॉल का मुंबई के एक अस्पताल में आज तड़के निधन हो गया।