आज भी दाखिला ले सकेंगे छात्र

चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष पहली मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थी गुरुवार को दाखिला ले सकेंगे;

Update: 2017-07-27 17:07 GMT

गाजियाबाद(देशबन्धु)। चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष पहली मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थी गुरुवार को दाखिला ले सकेंगे। विवि ने डिग्र्री कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वह गुरुवार को दाखिला प्रक्रिया पूरी कर विवि को इसकी पूरी रिपोर्ट भेजें। विवि 28 जुलाई को दूसरी मेरिट सूची घोषित करने की तैयारी कर रहा है। 

विवि से संबद्ध राजकीय, एडेड और निजी कॉलेजों के बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी (एजी) में दाखिला प्रक्रिया चल रही है। विवि ने 20 जुलाई को स्नातक (परंपरागत कोर्स) के बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी (एजी) प्रथम वर्ष की पहली मेरिट सूची जारी की थी। इस मेरिट सूची के आधार पर 24 जुलाई से दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन मांगों को लेकर कॉलेजों के शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश रखा था। इसी कारण गाजियाबाद के कॉलेजों में पहले दिन दाखिले नहीं हो सके थे। इस समस्या को देखते हुए विवि ने 27 जुलाई को दाखिला प्रक्रिया पूरी कर शाम को रिपोटज़् भेजने को कहा है।रिपोटज़् के आधार पर खाली सीटों को देखते हुए ही विवि 28 जुलाई को दूसरी मेरिट सूची घोषित करेगा।

Tags:    

Similar News