छात्र-छात्राओं ने अनुशासन में रहने की ली शपथ
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रूनियाडीह में एक समारोह का आयोजन कर बाल केबिनेट को शपथ ग्रहण कराया गया;
सूरजपुर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रूनियाडीह में एक समारोह का आयोजन कर बाल केबिनेट को शपथ ग्रहण कराया गया। यह समारोह शाला प्रबंध के अध्यक्ष धरमजीत राजवाड़े, आरती स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सुमित्रा सिंह व सुखराम के आतिथ्यि में आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने पद की गरिमा व अनुशासन का पालन करने की शपथ ली।
शपथ ग्रहण के पूर्व संस्था के प्राचार्य सीमांचल त्रिपाठी ने स्वागत उद्बोधन देते हुये बाल केबिनेट का परिचय कराया व स्कूल की उपलब्धियों को बताया। मुख्य अतिथि श्री राजवाडे ने बच्चों को रोज स्कूल आने व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने प्रेरित किया।
शपथ लेने वालों में शाला नायक कमला प्रसाद, उप शाला नायक पिंकी राजवाडे, पेयजल प्रभारी मनोज कुमार व लालमती, अनुशासन प्रभारी संगीता व अनुज, स्वच्छता प्रभारी माला व रामजीत, सांस्कृतिक प्रभारी ममता व सरिता राजवाडे, क्रीडा प्रभारी जयनाथ व सुनिता यादव, पुस्तकालय प्रभारी यशोदा सिंह व सुधन, सदस्य ममता, मनीष, ललीता, विकास, राजेश्वर, सीमा तथा स्वच्छता क्लब के सदस्य के रूप में इंदू सिंह, कलेश्वरी, ललीता, गीता सिंह, लीलावती, जयनारायण, सुखलाल, सोनामती, रामप्रसाद शामिल है।