छात्रों ने किया ट्रम्प के बंदूक कानूनों के विरोध में आंदोलन

एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति हमलों को रोकने के लिए शिक्षकों को हथियार देने की वकालत कर रहे हैं वहीं फ्लोरिडा हाई स्कूल में घातक गोलीबारी की घटना से जुड़े छात्रों ने सांसदों से राइफलों की बिक्री को;

Update: 2018-02-22 17:09 GMT

वाशिंगटन।  एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति हमलों को रोकने के लिए शिक्षकों को हथियार देने की वकालत कर रहे हैं वहीं फ्लोरिडा हाई स्कूल में घातक गोलीबारी की घटना से जुड़े छात्रों ने सांसदों से राइफलों की बिक्री को प्रतिबंधित करने की मांग करते हुए कल से आंदोलन की शुरुआत कर दी है।

किशोरों और माता-पिता समेत अभिभावकों के समूह ने व्हाइट हाउस और टालाहासी में फ्लोरिडा स्टेट हाउस में अभूतपूर्व प्रदर्शन किये। इनमें कुछ लोगों ने कल स्टेट हाउस में सांसदों के समक्ष अपनी मांगें भी रखीं। देश के विभिन्न इलाकों में साथी छात्रों ने कल क्लासरूम बहिष्कार कर रैलियां आयोजित कीं।

ट्रम्प ने कहा, “हथियारबंद अध्यापक हमले को रोक सकता है।” ट्रम्प ने यह सुझाव ऐसे समय में दिया है जब पिछले हफ़्ते फ़्लोरिडा के स्कूल में गोलीबारी के बाद उनसे यह सुनिश्चित करने की अपील की जा रही है कि ऐसे हमले की पुनरावृत्ति ना हो।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने उस प्रस्ताव का भी समर्थन किया, जिसका प्रचार गन लॉबी समूह नेशनल राइफल एसोसिएशन (एनआरए) करता रहा है। उन्होंने अध्यापकों और अन्य स्टाफ़ को बंदूकों से लैस करने की मांग का ‘मज़बूती’ से समर्थन भी किया।

उन्होंने कहा, “अगर अध्यापक हथियार चलाने में माहिर हैं तो हमले को तुरंत रोका जा सकता है।” गौरतलब है कि उक्त स्कूल में हुए हमले में एक शिक्षक के अलावा 17 छात्रों की हत्या कर दी गयी थी। हमलावर स्कूल का ही एक पूर्ववर्ती छात्र निकोलस क्रूज था जिसने एक वर्ष पहले ही एआर-15 स्टाइल के हथियार को खरीदा था।

Full View

Tags:    

Similar News