बीएचयू में चीफ प्रॉक्टर के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों का धरना-प्रदर्शन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की चीफ प्रॉक्टर डॉ0 रोयाना सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों ने यहां आज कुलपति कार्यालय (सेंट्रॉल ऑफिस) के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया;

Update: 2018-07-12 17:38 GMT

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की चीफ प्रॉक्टर डॉ0 रोयाना सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों ने यहां आज कुलपति कार्यालय (सेंट्रॉल ऑफिस) के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। 

आंदोलनकारी छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर कार्यालय के मुख्य द्वार पर काफी देर तक धरने पर बैठे रहें। उन्हाेंने चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि डॉ0 सिंह उनके हितों से जुड़े मुद्दे उठाने, निर्दोष छात्रों को गलत तरीके से मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवा रही हैं।

छात्र नेता मुकेश सिंह ने आरोप लगाया कि छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए लड़ने वालों को फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है। उन्होंने कुलपति से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने तथा डॉ0 सिंह समेत मनमानी करने वाले तमाम अधिकारियों को उनके पद से हटाने की मांग की है। 

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बंद नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Full View 

Tags:    

Similar News