स्कूल में सर्वोच्च स्थान पाने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

सेन्ट जोसेफ स्कूल में विगत सत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक समान समारोह का आयोजन किया गया;

Update: 2017-07-07 14:47 GMT

ग्रेटर नोएडा। सेन्ट जोसेफ स्कूल में विगत सत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक समान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य सभी शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थी एवं मुख्य अतिथि आल इंडिया रेडियो के मुख्य पत्रकार मोहन राव शामिल हुए।

कार्यक्रम में कक्षा 12वीं व 10वीं में अपने स्कूल स्तर पर पहले तीन स्थान पाने वाले विद्यार्थियों एवं विषयवार सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों के साथ ए स परीक्षा में 24वीं एवं नीट में 49 स्थान पाने  वाले छात्र समीर पुरी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने उपलब्धियों के लिए बधाई दी और पुरस्कृत करते हुए कहा कि विद्यार्थी आने वाली धारा के लिए प्रेरणा श्रोत हैं, हमें इनसे प्रेरणा लेकर अपने लिए नए आयाम बनाने चाहिए। बारहवीं में विज्ञान वर्ग में शुभम मित्तल, सक्षम अरोरा, कवीश राणा। वाणिज्य वर्ग में प्रिया यादव, गौरव सिंह अंकुर, आदित्य कुमार एवं विमल शर्मा। कला वर्ग में सुरभि चौधरी, सैलानी सिन्हा, यशस्वी राघव।

कक्षा दसवीं में प्रथम तीन स्थान पाने वालों में मथुर सक्सेना, अंशु सोम और सिमरन गुप्ता। विषयवार में अंग्रेजी में मुधुर सक्सेना एवं रचना भाटी, गणित में नीरज शर्मा एवं अविरल चौहान, विज्ञान वर्ग में नीरज शर्मा, सामाजिक विज्ञान में मधुर सक्सेना। कंप्यूटर अनुप्रयोग में मधुर सक्सेना, हिन्दी में आकाश ठाकुर को सम्मानित किया गया।

Tags:    

Similar News