उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थी और अध्यापक सम्मानित 

शुक्रवार को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) एवं नवयुग स्कूल के विद्यार्थियों;

Update: 2017-07-22 16:34 GMT

नई दिल्ली (देशबन्धु)। शुक्रवार को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) एवं नवयुग स्कूल के विद्यार्थियों को वर्ष 2016-2017 के लिए एवं आठ अध्यापकों को वर्ष 2015 के लिए सर्वश्रेठ अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस दौरान एनडीएमसी की सचिव चंचंल यादव, परिषद् सदस्य बी.एस.भाटी,  ए.आर.अंसारी और अनीता आर्या आदि मौजूद थे। सचिव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए और सर्वोच्च अंक पाने के लिए 40 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए ।

इस अवसर पर विभिन्न खेलों जैसे हॉकी, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटपाथ इत्यादि के विभिन्न वर्गों में 2016-17 के लिए भी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसके तहत देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, योगासन और अन्य विविध कौशल दिखाए गए।

Tags:    

Similar News