केन्द्र की दोहरी नीति के कारण लॉक डाउन में फंसे हैं छात्र एवं मजदूर : कांग्रेस

कांग्रेस ने आज कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की दोहरी नीति के कारण बड़ी संख्या में झारखंड के मजदूर एवं छात्र देश के विभिन्न राज्यों में फंस गये हैं।;

Update: 2020-04-29 16:47 GMT

गोड्डा।  कांग्रेस ने आज कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की दोहरी नीति के कारण बड़ी संख्या में झारखंड के मजदूर एवं छात्र देश के विभिन्न राज्यों में फंस गये हैं।

कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने आज यहां कहा कि केंद्र की दोहरी नीति के कारण बड़ी संख्या में प्रदेश के मजदूर एवं छात्र बाहर फंसे हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार ने बस भेज कर कोटा से अपने छात्रों को वापस ले आई। झारखंड के अभिभावक भी अपने बच्चों को घर वापस लाने के लिए ऐसा ही चाहते हैं। झारखंड सरकार चाहती है कि बाहर जितने भी लोग हैं वापस आ जाये लेकिन केंद्र की दोहरी नीति के कारण प्रदेश के मजदूर एवं छात्र घर नहीं आ पा रहे हैं।

श्री यादव ने केंद्र सरकार पर बिना सोचे समझे लॉक डाउन लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में कोरोना (कोविड 19) संक्रमण के बढ़ने से पहले ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी जाती तो आज ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती। बिना तैयारी के लॉक डाउन की घोषणा से आज पूरा देश तबाह है ।

विधायक ने झारखंड सरकार की ओर से जरूरतमंदों के लिए चलाए जा रहे दीदी सामुदायिक किचन की सराहना करते हुए कहा कि इस किचन के माध्यम से हर गरीब एवं असहाय को भोजन देने की कोशिश की जा रही है। विकट घड़ी में सबको मिलकर कोराना से लड़ने की जरूरत है। उन्होंने विपक्ष को विपदा की घड़ी में राजनीति नहीं करने की नसीहत देते हुए कहा कि विपक्षी नेता वैश्विक महामारी का उपयोग भी सांप्रदायिकता को भड़काने के लिए कर रहें हैं । 

Full View

Tags:    

Similar News