मंत्री के सामने छात्र ने बोला, नहीं आता पढना
वित्त मंत्री जयंत मलैया के सामने उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई, जब एक छात्रा ने उनसे कह दिया कि उसे ना तो पढना आता है और ना ही वह पढना चाहती है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-18 15:14 GMT
वित्त मंत्री जयंत मलैया के सामने उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई, जब एक छात्रा ने उनसे कह दिया कि उसे ना तो पढना आता है और ना ही वह पढना चाहती है।