छात्र की गोली मारकर हत्या
बिहार में भागलपुर जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े अपराधियों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-02 16:59 GMT
भागलपुर । बिहार में भागलपुर जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े अपराधियों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि साहेबगंज चौक के निकट अपराधियों ने अभिषेक कुमार (22) की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक भागलपुर शहर के तेज नारायण बनैली कॉलेज का छात्र था और इन दिनों वह अपने घर इसी थाना क्षेत्र के बिंद टोली आया हुआ था।
सूत्रों ने बताया कि तीन दिन पूर्व अभिषेक का मोबाइल फोन को लेकर कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था और आशंका है कि इसी को लेकर उसकी हत्या की गयी है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । शव पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है ।