रंजिश के चलते छात्र की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकरखेडा क्षेत्र कुछ लोगों ने घर के दरवाजे पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2017-09-11 11:01 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकरखेडा क्षेत्र कुछ लोगों ने घर के दरवाजे पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी ।  पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात करीब सवा दस बजे कंकरखेड़ा इलाके में पंकज और मनीष ने अनिल के घर के दरवाजे पर गोली चलाने लगे । इस दौरान एक गोली अनिल के 15 वर्षीय पुत्र हर्षित को जा लगी जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।

घटना का कारण रंजिश बताया गया है । हर्षित कक्षा आठ में पढ़ता था ।  उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने पंकज और उसकी मां के अलावा मनीष नामक युवक को नामजद किया है । पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है । 

Tags:    

Similar News