रंजिश के चलते छात्र की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकरखेडा क्षेत्र कुछ लोगों ने घर के दरवाजे पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी

Update: 2017-09-11 11:01 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकरखेडा क्षेत्र कुछ लोगों ने घर के दरवाजे पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी ।  पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात करीब सवा दस बजे कंकरखेड़ा इलाके में पंकज और मनीष ने अनिल के घर के दरवाजे पर गोली चलाने लगे । इस दौरान एक गोली अनिल के 15 वर्षीय पुत्र हर्षित को जा लगी जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।

घटना का कारण रंजिश बताया गया है । हर्षित कक्षा आठ में पढ़ता था ।  उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने पंकज और उसकी मां के अलावा मनीष नामक युवक को नामजद किया है । पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है । 

Tags:    

Similar News