छात्रा के साथ बलात्कार,आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक छात्रा के साथ बलात्कार किये जानेे का मामला प्रकाश में आया;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-28 13:37 GMT
महोबा । उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक छात्रा के साथ बलात्कार किये जानेे का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने आज यहां बताया कि हमीरपुर जिले की निवासी छात्रा शहर के परमानंद चौक इलाके में किराये के एक मकान में भाई के साथ रहकर बीए का कोर्स कर रही थी।
कल रात छात्रा का भाई शादी समारोह में शामिल होने चला गया और वह कमरे में अकेली थी। इसी दौरान वहीं रह रहे छात्र वीरेंद्र ने मौका पाकर उसके साथ बलात्कार किया।
शिकायत किये जाने पर छात्रा को उसके भाई के साथ मार देने की धमकी भी दी।
उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।