प्रज्ञान स्कूल की छात्रा मेधावी छात्र छात्रा पुरस्कार से सम्मानित
लखनउ के कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बेसिक षिक्षा मंत्री माध्यमिक षिक्षा राज्य मंत्री द्वारा किया गया सम्मानित;
जेवर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेसिक एवं माध्यमिक षिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं षुभारम्भ के अवसर पर लखनउ के कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल की कक्षा 10की छात्रा को मेधावी छात्रा के रूप में सम्मानित किया गया।
प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की प्रधानाचार्या दीप्ति षर्मा ने बताया कि साबौता गांव की रहने वाले किसान राजेष षर्मा की बेटी मेघा षर्मा विधालय में कक्षा दसवीं की छात्रा है। प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के प्रसारण के मौके पर लखनउ के कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बेसिक षिक्षा मंत्री संदीप सिह एवं माध्यमिक षिक्षा राज्य मंत्री श्रीमति गुलाब देवी द्वारा विधालय की छात्रा मेघा षर्मा को मेधावी छात्रा सम्मान के रूप में ट्ाफी देकर सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि छात्रा मेघा षर्मा 24दिसम्बर2022 को लखनउ के लखनउ कोलोजिएट स्कूल में आयोजित इन्सपायर अवार्ड मानक राज्य स्तरीय प्रदर्षनी में भाग ले चुकी है जिसमें उनकों पदक व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया था तथा उसके माॅडल पिक अप स्टिक को राष्ट्ीय स्तर प्रतिस्पर्धा के लिये चुना जा चुका है। षनिवार को विधालय पहुंचने पर छात्रा मेघा षर्मा का भव्य स्वागत किया गया तथा प्रबंधक हरीष षर्मा ने बधाई दी।