कौशांबी में धारदार हथियार से छात्र की हत्या
उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पूरा मुफ्ती क्षेत्र में एक छात्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-26 16:24 GMT
कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पूरा मुफ्ती क्षेत्र में एक छात्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी।
पुलिस ने आज कहा कि इस्माइलपुर कोटवा गांव निवासी रोमी पासी बीएससी का छात्र था। रविवार रात घर से बाहर शौच के लिए गया हुआ था कि गांव के बाहर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और शव ग्राम प्रधान के नलकूप के पास फेंक दिया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश मे जुट गयी है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।