रोड रोलर की चपेट में आने से छात्रा की मौत
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में आज सुबह शैक्षणिक सत्र के पहले दिन स्कूल जा रही एक छात्रा की रोड रोलर की चपेट में आने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-19 16:17 GMT
विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में आज सुबह शैक्षणिक सत्र के पहले दिन स्कूल जा रही एक छात्रा की रोड रोलर की चपेट में आने से मौत हो गई।
गंज बासौदा पुलिस सूत्रों ने बताया कि काली पठार निवासी छात्रा कविता विश्वकर्मा (14) सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान उसे एक रोड रोलर ने कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रोड रोलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।