जौनपुर में छात्रा से छेड़छाड़ ,तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मीरगंज क्षेत्र में गुरुवार की शाम कोचिंग से लाैट रही छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आने पर तीन आरोपि गिरफ्तार;

Update: 2018-07-20 12:31 GMT

जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मीरगंज क्षेत्र में गुरुवार की शाम कोचिंग से लाैट रही छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने तीनाें आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । 

पुलिस के अनुसार गुरुवार देर शाम कोचिंग से लौट रही एक 17 वर्षीय छात्रा से रास्ते में तीन युवक सरेराह छेड़छाड़ करने लगे । आरोपियों ने छात्रा को जबरन खेत में ले जाने का प्रयास भी किया । इतना ही नहीं एक आरोपी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। 

वीडियो वायरल होने की सूचना पर मीरगंज के थानाध्यक्ष पन्नालाल मौके पर खडी गाड़ी के नंबर की पहचान के बाद पीड़ित युवती तथा आरोपी युवकों तक पहुंच गए। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि लोक लाज के चलते वह इनकी शिकायत नहीं कर पाई और वे आये दिन छेड़छाड़ करने लगे। 

छात्रा की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस ने आरोपी जगदीशपुर निवासी राहुल कुमार, सल्लू और आदित्य को गिरफ्तार कर भेज दिया ।
 

Tags:    

Similar News