दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में कई जगह महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, नेपाल में 3 की मौत
राजधानी दिल्ली-एनसीआर के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली-एनसीआर के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 1:59 पर काफी तेज झटके महसूस किए गए। कई लोगों को अपनी चारपाई अथवा बेड हिलते महसूस हुए तो वे उठ बैठे। यह भूकंप 10 सेकेंड लंबा था और जोरदार झटके अनुभव किए गए।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई. यह झटके दिल्ली-एनसीआर, UP और बिहार में महसूस किए गए। नेपाल के दोती जिले में भूकंप के बाद एक घर गिरने से लगभग 2:12 बजे 3 लोगों की मौत हो गई। कई इलाकों में तो एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए गए। इसके बाद फिर 3:15 बजे फिर 3.6 की तीव्रता पर भूकंप महसूस किया गया।
नेशनल सेंटर फॉर सेसमोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 आंकी गई है, जिसका केंद्र नेपाल में धरती से करीब 10 किलोमीटर नीचे थे। इस भूकंप का असर चीन तक दिखा है।