पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए

पाकिस्तान में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गयी है;

Update: 2023-03-22 01:01 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गयी है। भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान के हिन्दूकुश क्षेत्र था। पाकिस्तान मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र अफगान शहर जुर्म से 40 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में हिन्दुकुश पर्वतमाला पर था। अफगानिस्तान, कजाखस्तान, तुर्कमेनिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान और भारत में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये हैं।

पाकिस्तान में भूकंप के झटके 30 सेंकंड तक महसूस किए गए। भूकंप के झटके पाकिस्तान के अधिकांश क्षेत्रों में महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और कई इलाकों में लोगों ने खुले में कुरान पढ़ी। इसी तरह की रिपोर्ट पाकिस्तान के अन्य से आ रही है।

समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के झटके लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, झेलम, शेखूपुरा, नौशेरा, मुल्तान, स्वात, शांगला और अन्य हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद टीवी फुटेज में नागरिकों को अपने घरों और इमारतों से बाहर सड़कों पर दिखाया गया।

रेस्क्यू 1122 के महानिदेशक डॉ खतीर अहमद ने कहा कि विभाग को स्वाबी और लोअर डीर से किसी घटना की रिपोर्ट मिलने पर बचाव दल भेजा गया था। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आयी है। रेस्क्यू 1122 हाई अलर्ट पर है और किसी भी आपात स्थिति में सेवाएं देने के लिए तत्पर है।

Full View

Tags:    

Similar News