सशक्त हरियाणा, सशक्त भारत बनाएंगे: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा में सोनीपत के एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोनीपत का मतलब है किसान, जवान एवं पहलवान।;

Update: 2019-10-18 17:09 GMT

हरियाणा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा में सोनीपत के एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोनीपत का मतलब है किसान, जवान एवं पहलवान। इसकी इन तीन शक्तियों के दम पर हम सशक्त हरियाणा एवं सशक्त भारत बनाएंगे।

 मोदी आज सोनीपत में गोहाना विधानसभा के मोहाना गांव में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि भक्त फूल सिंह की इस धरा को वह नमन करते हैं तथा अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं कि लोकसभा चुनाव में आपके बीच समय के अभाव में नहीं आ पाया लेकिन आपने बगैर किसी गिला शिकवा के सोनीपत में कमल खिलाया।

प्रधानमंत्री ने कहा लोकसभा चुनाव में आपने बड़े बड़ों का अहंकार मिट्टी में मिला दिया। जिनको भ्रम था कि रोहतक, झज्जर, जींद एवं सोनीपत के मालिक हैं, उनको जनता ने आईना दिखा दिया है।

श्री मोदी ने कहा कि सोनीपत का मतलब है किसान, जवान एवं पहलवान। सोनीपत की इस तीन शक्ति को मजबूत करने के लिए हरियाणा एवं केंद्र सरकार ने आपके सपनों को पूरा करने के लिए अनेक कदम उठाएं हैं। इसी तीन शक्तियों के दम पर सशक्त हरियाणा एवं सशक्त देश बनाएंगे। यहां के जवानों ने हर कदम पर अपनी प्रतिभा दिखायी है। अखाड़ा चाहे खेल का हो, या देश की सीमा हो सभी जगह भारत माता की जय करते हुए यहां के जवान डटे रहते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मोदी को घेरने के लिए जो झूठे बयान दिए उन्हीं बयानों को आधार बनाकर पाकिस्तान पूरे विश्व में भारत के खिलाफ प्रचार कर रहा है। कांग्रेस बताये कि पाकिस्तान के साथ उसकी यह कैसी ‘कमेस्ट्री’ है एक तरफ दर्द और दूसरी तरफ हमदर्द। इस चुनाव में कांग्रेस को इसका जवाब देना ही पड़ेगा। मैं कांग्रेस से कहता हूं, आप मुझ पर आरोप लगाते रहिए, जब तक जनता मोदी के साथ है, मोदी का कुछ नहीं हो सकता है। लेकिन कम से कम मां भारती की इज्जत करे, भारत की तो इज्जत करो, एेसी सीमाएं तो मत लांघो की जो देश के नुकसान दायक हों।


Full View

Tags:    

Similar News