पश्चिमी ईरान में आया जोरदार भूकंप
पश्चिमी ईरान में आज मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किये गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-01 17:10 GMT
दुबई। पश्चिमी ईरान में आज मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किये गये। सरकारी टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गयी।
भूकंप से प्रभावित केरमनशाह प्रांत में आपदा प्रबंधन के विभाग प्रमुख रेजा महमोउदीन ने बताया कि फिलहाल भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि गत नवम्बर में इसी इलाके में आये 7.3 की तीव्रता वाले भूकंप से कम से कम 530 लोगों की मौत हो गयी थी और आठ हजार से अधिक लोग घायल हुए थे।
https://www.youtube.com/watch?v=tN4BQTRO4os&t=31s