इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके
इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-14 17:49 GMT
जकार्ता। इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये।
यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गयी।
अंतरराष्ट्रीय समयानुसार करीब 06:35 बजे आये इस भूकंप का केंद्र मामुजु शहर से 35 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में सतह से 30 किलोमीटर (18.6 मील) की गहराई में स्थित था।
भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।