राहुल की चेतावनी से गठबंधन मजबूत

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक में कांग्रेस-जनता दल गठबंधन के उम्मीदवारों के हितों के खिलाफ काम कर रहे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कड़ी चेतावनी जारी की है;

Update: 2019-03-30 14:44 GMT

बेंगलुरु। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक में कांग्रेस-जनता दल (सेकुलर)गठबंधन के उम्मीदवारों के हितों के खिलाफ काम कर रहे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कड़ी चेतावनी जारी की है। 

केपीसीसी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य में कांग्रेस-जद(एस) के चुनाव पूर्व गठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ काम नहीं करने को लेकर पार्टी के सभी सदस्यों को निर्देश दिया है। 

श्री गांधी ने कहा की सांप्रदायिक ताकतों को हराने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने पार्टी के सदस्यों से अपील की कि वे कुछ भी ऐसा नहीं करे जो धर्मनिरपेक्ष ताकतों को कमजोर कर सकता है। 

कांग्रेस अध्यक्ष को सूचना मिली थी कि कई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस और जद(एस) के नेताओं के बीच तालमेल में कमी है और पार्टी के कई सदस्य जद(एस) के उम्मीदवारों के लिए चुनाव अभियान करने को लेकर अनिच्छुक हैं। इसके बाद श्री गांधी ने विद्रोहियों को चेतावनी दी है कि अगर वे पार्टी के हित के खिलाफ कोई काम करने का प्रयास करते हैं तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News