कालपी घटना में शामिल अधिकारियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई : मायावती

बसपा अध्यक्ष मायावती ने एेतिहासिक नगर कालपी में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनादर करने से आक्रोशित जनता पर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए दोषी अधिकारियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की;

Update: 2017-09-25 18:31 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने एेतिहासिक नगरी कालपी में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनादर करने से आक्रोशित जनता पर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुये दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सुश्री मायावती ने आज यहां कहा कि कालपी कोतवाली क्षेत्र में काशीखेड़ा गाँव स्थित बाबा साहब की प्रतिमा का अनादर करने पर जनता का गुस्सा स्वाभाविक था।

इन निर्दोष लोगों पर पुलिस लाठीचार्ज और उनमे से कई को जेल भेजना राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की जातिवादी, राजनीतिक द्वेष, दलित-विरोधी व अन्यायपूर्ण रवैये का परिचायक हैे।

उन्होंने आन्दोलनकारी लोगों की तुरन्त रिहाई और लाठीचार्ज करने वाले पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर सख़्त कार्रवाई करने की मांग की।

यहां जारी एक बयान में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस प्रकार के संवेदनशील व संगीन अपराध करने वालों के खिलाफ कोई सख़्त कार्रवाई नहीं किया जाना इस मामले मे सरकार की संलिप्तता को ही दर्शाता हैै।

वास्तव में अगर जिले के वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर उचित कार्रवाई करते तो यह नौबत न आती।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के ग़लत व उपेक्षित रवैये के कारण बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय पुलिस ज़्यादती के फलस्वरूप हिंसा, आगजनी व उपद्रव का शिकार हो रहा है।

इस मामले में बीएचयू के कुलपति का रवैया भी अड़ियल व तानाशाही पूर्ण है। उनके आपत्तिजनक बयानों ने आग में घी डालने का काम किया।

बी.एच.यू. के विद्यार्थी अपनी सहयोगी छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले का विरोध कर रही थी, लेकिन कुलपति के भड़काऊ रवैये के कारण छात्रों का आन्दोलन तीव्र हुआ और वे पुलिस की जुल्म-ज्यादती के शिकार हुये।

बसपा कुलपति के छात्र-विरोधी रवैये व छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज की निन्दा करती है तथा सरकार से माँग करती है कि छात्र-छात्राओं के साथ न्याय सुनिश्चित करे व साथ ही उनकी सुरक्षा का समुचित प्रबंध करें।

Tags:    

Similar News