आवारा पशुओं का चौक-चौराहों में डेरा, लोग हलाकान

नगर के पशुपालकों की लापरवाही से मुख्य मार्गो की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है;

Update: 2017-07-25 15:01 GMT

पेण्ड्रा।  नगर के पशुपालकों की लापरवाही से मुख्य मार्गो की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।

पशु पालक अपने मवेशियों को खुला छोड़ दिये है तथा ये मवेशी मुख्य मार्गो, चौक चौराहों पर चौबीसों घण्टे विचरण करते हैं या बैठे रहते है और उसका परिणाम यह है कि कभी कोई मोटर सायकल चालक या राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो कभी बड़े वाहनों के चपेट में आने से मवेशी की मौत हो जाती है परंतु इन सब घटनाओं की कई बार पुनरावृत्ति होने के बावजूद भी ना तो मवेशी पालकों में नैतिकता जागी है और ना ही प्रशासन इस पर कार्यवाही कर रहा है।

सड़क पर खुले छोड़ दिये गए मवेशी और बेतरतीब आटो ने नगर की यातायात व्यवस्था को चौपट कर रखा है। पेण्ड्रा नगर की सीमा दुर्पता माता तिराहे से लेकर नया बस स्टेण्ड पेण्ड्रा, दुर्गा चौक पुराना बस स्टैण्ड, शिशु मंदिर से लेकर हाई स्कूल से लेकर दुर्गा मंदिर पेण्ड्रा सहित नगर के अंदर की सड़कों पर मवेशियों का डेरा है।

 पशु पालकों ने जानबूझकर अपने उन मवेशियों को खुला छोड़ रखा है जो दूध नही देते ऐसे में इन मवेशियों की दिनचर्या सड़कों पर ही चल रही है। ये मवेशी सड़कों पर बैठे एवं विचरण करते रहते है। मुख्य मार्गो पर मवेशियों के इस तरह विचरण से रोज दुर्घटनाएं हो रही है। कई बार मवेशी राहगीरों पर भी हमला कर घायल कर देते है वही कई बार मवेशी की सब्जी विक्रेताओं द्वारा पिटाई की जाती है।

मवेशियों के इस तरह खुले घूमने से दुर्घटना में कई मौते हो चुकी है तथा कई मवेशी भी बड़े वाहनों के चपेट में आने से काल के गाल में समा चुके है परंतु नागरिक कर्तव्य एवं नैतिकता के आभाव में मवेशी पालक भी मुंह मूंदे बैठे हुए है। वहीं प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नही कर रहा है।  

गौरक्षकों की लापरवाही से हो रही मौत

गौ हत्या की बात सुनते ही जिस तरह से चौक चौराहों पर कथित गौ रक्षक और हिन्दुवादी संगठन से जुड़े लोग इक_े होकर नेतागिरी करने लगते है उस तरह से उन कथित गौरक्षकों के द्वारा अभियान चलाकर सड़को पर आवारा घूमती गाय को गौ पालक के सुपुर्द करना चाहिये।

 यह सर्व विदित है कि गाय कभी आवारा या लावारिस नही होती। सभी गाय के कोई ना कोई मालिक जरूर होते है परंतु गौ पालकों की लापरवाही के कारण ही सड़कों में दुर्घटना की षिकार होकर गाय लावारिस जानवर की मौत मरती है। जब किसी गाय की मौत हो जाती है तो उसके अंतिम संस्कार के लिये कथित गौ रक्षक या गौ पालक सामने नही आते बल्कि नगर पंचायत के द्वारा गाय को लावारिस मानकर उसका अंतिम संस्कार किया जाता है। 

कांजी हाउस का प्रस्ताव पारित

सड़को में घूम रहे आवारा जानवरों से नागरिकों एवं राहगीरों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिये नगर पंचायत पेण्ड्रा की परिषद की बैठक में कांजी हाउस नीलाम करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा गणेश जायसवाल ने बताया कि पेण्ड्रा में कांजी हाउस भवन नही होने के कारण कांजी हाउस की नीलामी नही हो पा रही थी अब परिषद ने प्रस्ताव पारित कर दिया है कि नगर में खाली पडे शासकीय भवन में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कांजी हाउस स्थापित किया जायेगा।

उन्होने बताया कि जल्द ही कांजी हाउस की नीलामी कर दी जायेगी जिससे आवारा जानवरों से होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगी। 

Tags:    

Similar News