मतदान को लेकर विवाद में पुलिस पर पथराव
पुलिस सूत्रों के अनुसार मतदान करने को लेकर हुए विवाद में एक समुदाय के लोगों ने पुलिस बल पर पथराव करने का प्रयास किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-28 17:08 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र के गोचोनी गांव में एक समुदाय व पुलिस के बीच झड़प होने का समाचार है।
इस मामले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया।
समाचार लिखे जाने तक जिले की पांचों विधानसभा सीटों में अभी तक पिछोर में सबसे ज्यादा 65 फीसदी से अधिक मतदान होने की खबर है।