शेयर बाजार की बढ़त बरकरार, सेंसेक्स 37,000 के पार
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को देश के शेयर बाजार में आई बंपर तेजी लगातार दूसरे दिन भी बरकरार;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-12 13:35 GMT
मुंबई । लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को देश के शेयर बाजार में आई बंपर तेजी लगातार दूसरे दिन भी बरकरार है।
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को भी दमदार प्रदर्शन देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.00 बजे 318.57 अंकों की छलांग लगाकर 37,372.67 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 94.20 अंकों की तेजी के साथ 11,262.25 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 195.55 अंकों की तेजी के साथ 37,249.65 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 63.3 अंकों की मजबूत शुरुआत के साथ 11,231.35 पर खुला।