अंबेडकर जयंती पर बंद रहे शेयर बाजार

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को अम्बेडकर जंयती के उपलक्ष्य में अवकाश रहा। इस मौके पर बाम्बे शेयर बाजार(बीएसई) और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) बंद रहे;

Update: 2020-04-14 10:00 GMT

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को अम्बेडकर जंयती के उपलक्ष्य में अवकाश रहा। इस मौके पर बाम्बे शेयर बाजार(बीएसई) और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) बंद रहे।

सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 469.60 अंक की गिरावट से 30690.02 अंक और एनएसई का निफ्टी 8993.85 अंक पर 118.05 अंक नीचा बंद हुआ था। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार भी आज बंद रहा।

Full View

Tags:    

Similar News