इनामी अपराधी को एसटीएफ ने किया अागरा से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र से कई मामलों में वांछित चल रहे एक 12 हजार रूपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र से कई मामलों में वांछित चल रहे एक 12 हजार रूपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एसटीएफ ने 12 हजार रूपये के वांछित इनामी बदमाश राहुल ठसराना काे कल आगरा में जगदीशपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया ।
यह बदमाश गौतमबुद्ध नगर जिले के ठसराना गांव का रहने वाला है । उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गये हैं । यह काफी समय से फरार चल रहा था । इसकी गिरफ्तारी पर मेरठ के पुलिस महानिरीखक की आेर से 12 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था । उन्होंने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ आगरा और आसपास के जिलों के अलावा हरियाण के फरीदाबाद में हत्या/लूट/डकैती/अपहरण आदि के 10 मामले दर्ज हैं ।
एसटीएफ को काफी समय से इस बदमाश की तलाश थी । कल एसटीएफ को सूचना मिली थी कि गौतमबुद्धनगर से पुलिस मुठभेड़ की घटना में वांछित 12 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी राहुल ठसराना आगरा के जगदीशपुरा के अलबतिया में आया हुआ है। इसी सूचना पर एसटीएफ ने उसे हिन्दुस्तान डेयरी के सामने से गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि यह अपराधी गिरफ्तारी से बचने के लिए स्थान बदल-बदल कर रह रहा था। उसे जगदीशपुर थाने में दाखिल करा दिया गया है ।